PM Modi Xi Jinping Meet : चीन का तियानजिन (Tianjin) शहर रविवार को दो महाशक्तियों के महामिलन का गवाह बना... पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने द्विपक्षीय वार्ता (PM Modi Xi Jinping Bilateral Meeting) के दौरान रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर देने की बात कही। वही दूसरी तरफ भारत में विपक्ष इस बातचीत को लेकर सवाल उठा रहा है आप (AAP ) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh ) ने कहा, "...क्या आप भूल गए कि प्रधानमंत्री ने चीन के लिए क्या-क्या किया?...चीन के साथ 40 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ, लेकिन बदले में चीन ने घाव दिए, विश्वासघात दिया...ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा था...आज अचानक क्या बदल गया?..."
#pmmodichinavisit #scosummit2025 #pmmodi #xijinping
~HT.410~PR.338~GR.124~